एलएंडटी को उप्र में ‘रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ का ठेका मिला, अब दिल्ली से मेरठ का सफर होगा आसान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 12:30 PM (IST)

नयी दिल्ली: लार्सन एंड टूब्रो ने बुधवार को कहा कि उसे उत्तर प्रदेश में भारी निर्माण बुनियादी ढाचे कारोबार के लिए एक महत्वपूर्ण ठेका मिला है, जिससे दिल्ली से मेरठ का सफर आसान होगा। एलएंडटी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके भारी निर्माण बुनियादी ढांचा कारोबार को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम से क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के निर्माण के लिए दो ठेके मिले हैं।

कंपनी ने बताया कि इस परियोजना के तहत दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ कॉरिडोर में एक नई, उच्च गति, उच्च क्षमता वाली रेल प्रणाली को कार्यान्वित करना है। आरआरटीएस मेट्रो ट्रांजिट सिस्टम से अलग है, क्योंकि यह कम ठहराव और अधिक गति के साथ अपेक्षाकृत लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जरूरत को पूरा करता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News