लार्सन एण्ड टुबो को इंडियन ऑयल से 1,100 करोड़ रुपए का ठेका

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्लीः लार्सन एण्ड टुब्रो हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग को असम में बोंगईगांव रिफाइनरी के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईआेसी) से 1,100 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। यह ठेका आईआेसी की इंडेन विस्तारीकरण परियोजना के लिए दिया गया है। इसमें वह एलपीजी ट्रीटमेंट सुविधा के साथ ही फ्ल्यूडाइज्ड क्रेकिंग इकाई भी लगाएगी।  

लार्सन एण्ड टुब्रो हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड, इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो (एल एण्ड टी) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि उसने यह अनुबंध विभिन्न वैश्विक ईपीसी कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धी बोलियों में हासिल किया है। एल एण्ड टी का 30 देशों में कारोबार है और वह प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News