भारती एयरटेल को कुवैती कंपनी देगी 12.9 करोड़ डॉलर

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2016 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्लीः कुवैत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ‘जैन’ ने अपना अफ्रीकी कारोबार इसी क्षेत्र की सबसे बड़ी भारतीय कंपनी भारती एयरटेल को छह साल पहले बेचने के सौदे के तहत एयरटेल को 12.9 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है।

पश्चिम एशिया और अफ्रीका में कारोबार करने वाली कंपनी जैन ने आज बताया कि उसने वर्ष 2010 में नौ अरब डॉलर में अपना अफ्रीकी कारोबार भारती एयरटेल को बेच दिया था। उसने उसी सौदे तहत यह भुगतान किया है। हालांकि, भुगतान किस मद में किया गया है, यह स्पष्ट नहीं किया गया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, अफ्रीका में दक्षिणी सूडान तथा सूडान में वह अभी भी सेवा प्रदान कर रही है। उसने कहा कि कंपनी पर इस भुगतान का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि उसने बिक्री के समय ही लेनदेन संबंधी भुगतान के लिए अलग धन राशि का प्रावधान कर दिया था।

कंपनी ने तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करते हुए कहा था कि उससे अफ्रीकी कारोबार की बिक्री के बाद किए गए कर के दावों और कानूनी कार्रवाइयों का भुगतान अपेक्षित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News