KRN हीट-एक्सचेंजर का IPO दो दिन में 58.55 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 01:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। दो दिन में ये IPO टोटल 58.55 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 56.14 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 3.16 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 136.22 गुना सब्सक्राइब हुआ।

3 अक्टूबर को कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन इस इश्यू के जरिए टोटल ₹341.51 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹341.51 करोड़ के 15,523,000 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन ने IPO का प्राइस बैंड ₹209 से ₹220 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 65 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹220 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,300 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 845 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹185,900 इन्वेस्ट करने होंगे।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

ग्रे मार्केट में KRN हीट एक्सचेंजर का प्रीमियम 124.55%

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 124.55% यानी ₹274 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹220 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹494 पर हो सकती है। हालांकि, इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से अलग होती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News