कोविड-19: स्टार्टअप लिवस्पेस ने की 450 लोगों की छंटनी

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्लीः बेंगलुरू के स्टार्टअप लिवस्पेस ने कोरोना वायरस महामारी तथा इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन के कारण कारोबार प्रभावित होने से 15 प्रतिशत कर्मचारियों (450 लोगों) की छंटनी कर दी है। कंपनी ने यह निर्णय पिछले सप्ताह ही ले लिया था। लिवस्पेस की स्थापना रमाकांत शर्मा और अनुज श्रीवास्तव ने 2015 में की थी। यह कंपनी मकान मालिकों, प्रमाणित डिजायनरों और संबंधित सामानों के विक्रेताओं को साझा डिजिटल मंच मुहैया कराती है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण आवश्यक सामग्रियों को छोड़ शेष सभी श्रेणियों में लोगों का व्यय कम हुआ है। प्रत्येक व्यवसाय की तरह लिवस्पेस ने भी व्यापार पर अचानक और अप्रत्याशित प्रभाव का अनुभव किया है।" इससे पहले अप्रैल में, इसके संस्थापकों ने अपना वार्षिक वेतन छोड़ दिया था। लिवस्पेस ने कहा, "इस फैसले के कारण लगभग 15 प्रतिशत यानी 450 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। ईमानदारी से कहें तो यह हमारे लिए अंतिम उपाय था।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News