कोटक महिंद्रा के शुद्ध लाभ में 27 फीसदी की बढ़ौतरी

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 1,789.24 करोड़ रुपए रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,404.34 करोड़ रुपए था।

शेयर बाजार को दी सूचना में बैंक ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी एकीकृत कुल आय 10,874.12 करोड़ रुपए रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,953.57 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक का शुद्ध लाभ 26 फीसदी बढ़कर 6,201 करोड़ रुपए रहा जो 2016-17 में 4,940 करोड़ रुपए था। इस दौरान बैंक की कुल आय 38,723.67 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 33,905.44 करोड़ रुपए थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) इस अवधि में उसके सकल ऋण का 1.95 फीसदी रही जो 2016-17 में 2.25 फीसदी थी। बैंक का शुद्ध एनपीए इस दौरान उसके शुद्ध ऋण का 0.86 फीसदी रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.09 फीसदी था। ब्याज से बैंक की शुद्ध आय 2017-18 में 17 फीसदी बढ़कर 9,532 करोड़ रुपए रही है जो 2016-17 में 8,126 करोड़ रुपए थी। वहीं चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 2,580 करोड़ रुपए रहा जो 2016-17 की इसी तिमाही में 2,161 करोड़ रुपए था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News