कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में 23% बढ़ा

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 1,291 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसका कारण ब्याज से होने वाली शुद्ध आय का बढऩा है। बैंक ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 1,053 रुपए रहा था। 

आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 6,049.02 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,214.21 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। उसने कहा, ‘‘ब्याज से होने वाली शुद्ध आय आलोच्य तिमाही के दौरान 2,394 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,939 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान शुद्ध ब्याज आय 4.33 प्रतिशत रही।’’ इस दौरान एकीकृत आधार पर शुद्ध मुनाफा 13.5 प्रतिशत बढ़कर 1,844 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एकीकृत आय भी इस दौरान बढ़कर 11,347 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 2.31 प्रतिशत से गिरकर 2.07 प्रतिशत पर आ गई। बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.09 प्रतिशत से कम होकर 0.71 प्रतिशत पर आ गया।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News