बाइक खरीदने से पहले जानें इन बातों को, नहीं तो मैकेनिक के लगाएंगे चक्कर

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप मोटरसाइकिल या कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। बीएस 4 वाहन के साथ कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिन्हें देखकर ग्राहक काफी परेशान हो रहे हैं। जानिए उन फीचर्स के बारे में जिनके बारे में आपको शायद न पता हो। 

एएचओ
अगर आप मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं तो अब 1 अप्रैल के सभी मोटरसाइकिलों में आपको यह नया फीचर मिलेगा। इसके तहत अब आप अपनी मोटरसाइकिल की लाइट को बंद नहीं कर सकते। इस फीचर को ऑटो हेडलैंप्स ऑन कहा जाता है। इससे तय है कि अब दिन हो या रात आपकी मोटरसाइकिल की लाइट जलती रहेगी। जानकारी के अभाव में बहुत से ग्राहक नई मोटरसाइकिल खरीदकर मैकेनिक के चक्कर लगा रहे हैं जिससे उनकी यह लाइट बंद हो जाए। जानकारी के लिए बता दें कि यह एक सुरक्षा फीचर है जो मोटरसाइकिल के स्टार्ट होते ही शुरू हो जाता है और तब तक चलता रहता है जब तक बाइक बंद नहीं हो जाती। दुनिया के कई देशों में पहले से ही इस फीचर का चलन है। सड़क पर इसकी वजह से राइडर की उपस्थिति दिखती रहती है और वह सेफ रहता है। 

क्रूज कंट्रोल
फोक्सवैगन की एमियो सबसे सस्ती सेडान कार है जिसमें इस फीचर को कंपनी ने दिया है। इसका उपयोग बहुत से लोग जानकारी के अभाव में नहीं करते। क्रूज कंट्रोज का मतलब होता है आपको गाड़ी एक्सीलरेट करने की जरूरत नहीं पड़ती। एक स्पीड पर आप गाड़ी को दिए गए क्रूज के सहारे सेट कर दीजिए और गाड़ी उसी गति में चलती रहेगी बिना एक्सीलरेट किए हुए जिस पर आपने उसे सेट किया है। इसका उपयोग उस समय करना चाहिए जब रास्ता दूर तक स्पष्‍ट हो और आप ट्रैफिक से न गुजर रहे हों। 

एबीएस
इसका फुल फॉर्म होता है एंटी ब्रेकिंग सिस्‍टम। यह एक बहुत अहम सुरक्षा फीचर है जो आपकी गाड़ी को सुरक्षित रोकती है। पर अभी भी बहुत से इंडियन ड्राइवर इसके प्रयोग को नहीं जानते हैं। 

अगर आप तेज स्पीड पर गाड़ी चला रहे हो और अचानक आपके सामने जा रही गाड़ी रुक जाए तो बिना टेंशन लिए पूरे फोर्स आप ब्रेक दबाएं, आपकी गाड़ी महज कुछ मीटर में गड़गड़गड़ करती हुई रुक जाएगी। गड़गड़ होने की यह जो प्रक्रिया होती है इसे बहुत से लोग गाड़ी की कमी मान लेते हैं लेकिन जब एबीएस अपना काम कर रहा होता है तो यह आवाज आनी जरूरी है तभी पता चलता है कि एबीएस अब सक्रिय हो गया है। एबीएस का काम गाड़ी को चारों पहियों को लॉक होने से रोकना है और गाड़ी को स्थिरता देना है। 

ईबीडी 
ईबीडी भी एक महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर है जो आजकल लगभग सभी गाड़ियों में आ रहा है। इसका मतलब होता है इलैक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्‍ट्रीब्यूशन। इसका मतलब होता है कि जब आप गाड़ी को ब्रेक करते हैं और अगर उसमें यह फीचर नहीं है तो टायर ब्रेकिंग के दौरान फिसलते रहते हैं लेकिन इस फीचर के होने से टायर ब्रेक फोर्स के साथ बिना फिसले रुक जाते हैं और गाड़ी को स्थिरता प्रदान करते हैं। नई लांच हो रही लगभग हर कार में यह फीचर अब दिया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News