केरल: इस बार मानसून के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार

punjabkesari.in Monday, May 16, 2016 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्ली:  इस बार केरल के लोगों को मानसून के लिए थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मानसून केरल में 7 जून के आसपास दस्तक देगा। इस तारीख में 4 दिन की त्रुटि की संभावना भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है। इसका सीधा-सा मतलब ये हुआ कि केरल में मानसून 3 जून से लेकर 11 जून के बीच दस्तक दे सकता है। बता दें कि केरल में आम तौर पर 1 जून तक मानूसन आ जाता है। मानसून की हवाओं की बात करें तो बंगाल की खाड़ी में ये हवाएं तेजी पकड़ रही हैं। अंडमान-निकोबार में मानसून के आने की सामान्य तिथि 20 मई है।

श्रीलंका के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है। साइक्लोन सैंटर के डायरेक्टर एम.महापात्रा के मुताबिक ये वेदर सिस्टम अगले दो तीन दिनों में और ज्यादा ताकतवर होकर डीप डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा। 17 तारीख को इस डीप डिप्रेशन के तमिलनाडु के तट पर पहुंचने की आशंका है। इस वेदर सिस्टम के चलते अंडमान निकोबार में मानसून 17 तारीख को पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। इस तरह से अंडमान निकोबार में मानसून तीन दिन पहले पहुंच जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News