Jyoti CNC की फीकी शुरुआत! NSE पर 11.8% प्रीमियम के साथ 370 रुपए पर हुआ लिस्ट

Tuesday, Jan 16, 2024 - 12:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन शेयर की कीमत ने आज शेयर बाजार में धीमी शुरुआत की और NSE पर कंपनी का शेयर 370 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो 331 रुपए के इश्यू प्राइस की तुलना में 11.78 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा BSE पर भी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का शेयर 372 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट, जो अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 12.39 प्रतिशत ज्यादा है।

एक्सपर्ट्स का क्या था अनुमान?

एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया कि ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का शेयर 360 और 380 रुपए प्रति शेयर के बीच होगा। उन्होंने कहा कि ज्योति सीएनसी आईपीओ लिस्टिंग से 15 प्रतिशत तक का लिस्टिंग गेन हो सकता है।

कितना हुआ था सब्सक्राइब?

सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ को 38.53 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी के इश्यू को तीनों दिन रिटेल और Non-institutional investors (NII) से कुल मिलाकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ को दूसरे दिन 3.92 गुना और पहले दिन 2.52 गुना बुक किया गया था। पहले 30 मिनट के भीतर, ज्योति सीएनसी आईपीओ का खुदरा हिस्सा पूरी तरह से बुक हो गया था।

साल 2024 में लिस्ट होने वाला Jyoti CNC पहला IPO

दिलचस्प बात यह है कि Jyoti CNC Automation IPO स्टॉक एक्सचेंजों यानी BSE और NSE पर लिस्ट होने वाला साल 2024 का पहला आईपीओ होगा।

जानें Jyoti CNC Automation के बारे में

Jyoti CNC Automation IPO कम्प्यूटर न्यूमेरिक कंट्रोल (CNC) मशीनों की मैन्युफैक्चरर है। इसके ग्राहकों में ISRO, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड (rahMos Aerospace Thiruvananthapuram Ltd), टर्किश एयरोस्पेस (Turkish Aerospace), यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड (Uniparts India), टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड (Tata Advanced System) और बॉश लिमिटेड शामिल हैं। इसके अलावा Tata Sikorsky Aerospace, Bharat Forge, Kalyani Technoforge जैसी कंपनियां भी इसकी कस्टमर हैं।
 

jyoti choudhary

Advertising