ढांचागत परियोजनाओं में लाई जाएगी तेजी: जेतली

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 03:23 AM (IST)

नई दिल्ली: आगामी आम बजट का मोटे तौर पर खाका खींचते हुए वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कहा कि वृहद ढांचागत परियोजनाओं, रक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र सहित 5 क्षेत्रों पर सरकार का विशेष जोर रहेगा। इन क्षेत्रों में सरकार अधिक खर्च करेगी।

हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने बैंकों के पूंजी आधार को मजबूत बनाने और उनकी कर्ज देने की क्षमता में सुधार लाने को अगले साल के लिए सरकार के समक्ष अहम कार्य बताया। वाणिज्य एवं उद्योग मंडल फिक्की की 90वीं वार्षिक आम बैठक के दूसरे दिन समापन सत्र को संबोधित करते हुए जेतली ने ढांचागत सुविधाओं के विकास को देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने शहरी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर भी जोर दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों की गैर-निष्पादित राशि (एन.पी.ए.) की समस्या को सुलझाना सरकार के समक्ष अहम कार्य है। बैंकों के पूंजी आधार को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने उन्हें नई पूंजी उपलब्ध कराने की घोषणा की है ताकि बैंकों से सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योगों को बेहतर मदद मिल सके। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News