जुबिलैंट के इंडोमेथासिन को मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2015 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्लीः फार्मा क्षेत्र की कंपनी जुबिलैंट लाइफ साइंसेज को अमरीकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से दर्द निवारक दवा इंडोमेथासिन ईआर का जेनेरिक संस्करण बनाने की अनुमति मिल गई है। 

कंपनी ने आज बीएसई को बताया कि इस दवा इस्तेमाल दर्द निवारक के तौर पर किया जाता है। उसने कहा कि इस मंजूरी के बाद अमेरिका में एफडीए द्वारा स्वीकृत उसकी दवाओं की संख्या 38 पर पहुंच गई है। 

कंपनी ने कहा कि वैश्विक स्तर उसने 30 जून 2015 तक कुल 815 दवाओं के लिए आवेदन किया है जिसमें से 389 को मंजूरी मिल चुकी है। इनमें से कुल 72 आवेदन अमरीका में किए गए हैं, जिसमें से 38 को अंतिम स्वीकृति मिल गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News