सितंबर तिमाही में जुबिलेंट फूड ने बंद किए 105 स्टोर, पहली तिमाही में भी बंद किए थे 100 स्टोर

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्लीः डॉमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स जैसे फास्ट फूड चेन चलाने वाली कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल 105 स्टोर बंद कर दिये। कंपनी ने इससे पहले जून तिमाही में भारत में 100 स्टोर बंद किए थे। कंपनी के स्टोर अब कम होकर 1,264 पर आ गए हैं। हालांकि, कंपनी ने डॉमिनोज पिज्जा के 10 नए स्टोर शुरू किए और एक नए शहर में प्रवेश भी किया, लेकिन 30 सितंबर 2020 के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का परिचालन सिमटकर 281 शहरों तक रह गया। 

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसने डंकिन डोनट्स के पांच रेस्तरां को बंद किया, जबकि एक नए स्टोर की शुरुआत की। इससे कंपनी के स्टोर की संख्या 30 से कम होकर 26 पर आ गई। उसने कहा कि समूह ने सितंबर तिमाही के दौरान 105 स्टोर को बंद करने का निर्णय लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News