Layoffs: 16,000 कर्मचारियों की नौकरियों पर लटकी तलवार, इस कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 06:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः स्विट्ज़रलैंड स्थित FMCG कंपनी नेस्ले ने घोषणा की है कि वह अगले दो साल में 16,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह कंपनी के कुल वर्कफोर्स का लगभग 6% है। नई CEO फिलिप नवरातिल ने यह कदम कंपनी को तेजी से बदलने और प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए उठाया। गुरुवार नवरातिल ने कहा कि दुनिया बदल रही है, नेस्ले को और फास्ट बदलना पड़ेगा। इसके लिए टफ लेकिन जरूरी डिसीजन लेंगे, जैसे कर्मचारियों की संख्या कम करना।

लेऑफ का विस्तार

कुल 16,000 जॉब्स कटेंगी, जिसमें 12,000 व्हाइट-कॉलर और 4,000 प्रोडक्शन एवं सप्लाई चेन जॉब्स शामिल हैं। छंटनी का असर ग्लोबल लेवल पर होगा। कंपनी का कहना है कि इन कटौतियों से 1 बिलियन स्विस फ्रैंक की सेविंग होगी, जो पहले प्लान्ड अमाउंट से डबल है।

सीईओ की रणनीति

नवरातिल ने कंपनी की एडवरटाइजिंग खर्च बढ़ाने, बड़े प्रोडक्ट इनिशिएटिव्स पर ध्यान देने और अंडरपरफॉर्मिंग यूनिट्स बेचने की योजना बनाई है। उनका लक्ष्य नेस्ले को तेज़ी से बदलना और प्रतिस्पर्धी बनाए रखना है।

कंपनी के हालिया नतीजे

  • सेल्स 1.9% गिरकर 65.9 बिलियन स्विस फ्रैंक रह गई।
  • प्रॉफिट पिछले साल की Q2 की तुलना में घटकर 753 करोड़ रुपए रहा।
  • EBITDA 1,237 करोड़ रुपए तक बढ़ा लेकिन मार्जिन घटकर 21.9% रह गया।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News