JLL इंडिया का राजस्व 17% बढ़ा, दो हजार लोगों को नियुक्त करने की योजना

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्लीः संपत्ति संबंधी परामर्श देने वाली कंपनी जेएलएल इंडिया का राजस्व 2018-19 में रियल एस्टेट की मंदी के बाद भी 17 प्रतिशत बढ़कर चार हजार करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी की वृद्धि की रफ्तार को जारी रखने के लिए इस साल अंत तक दो हजार कर्मचारी नियुक्त करने की योजना है। 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश नायर ने कहा कि वाणिज्यिक रियल एस्टेट विशेषकर ऑफिस स्पेस की मांग आने से राजस्व में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि अभी कंपनी में करीब 11,500 कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक दो हजार नए लोगों को नियुक्त करने की योजना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News