Jiophone Effect: वोडाफोन ने जताई कारोबार घटने की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्लीः देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन का मानना है कि रिलायंस जियो के प्रस्तावित जियोफोन से अन्य कंपनियों का कारोबार और घटेगा जो कि पहले ही दबाव में चल रही है। इसके साथ ही वोडाफोन ने सरकार द्वारा लगाई विभिन्न लेवी में कमी की मांग की है ताकि इस क्षेत्र को कुछ राहत मिले। कंपनी ने इस बारे में दूरसंचार विभाग को पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि नई कंपनी ने अपने सेवाओं को आक्रामक ढंग से कम कीमत वाला रखा है जिसमें प्रभावी शून्य कीमत वाले फीचर फोन की पेशकश शामिल है।

कंपनी का कहना है कि इससे मौजूदा कंपनियों का कारोबार और कम होने का अनुमान है। यह पत्र दूरसंचार आयोग की सदस्य वित्‍त अनुराधा मित्रा को भेजा गया है। रिलायंस जियो ने हाल ही में 4G फीचर फोन पेश करने की घोषणा की जिसे 1500 रुपए की जमानती राशि के साथ बुक करवाया जा सकता है। यह राशि तीन साल बाद फोन लौटाकर वापस ली जा सकती है। इस फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News