Reliance Jio ने 4G डाउनलोड स्पीड में फिर मारी बाजी, अपलोड स्पीड में Vodafone नंबर 1

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 12:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने औसत 4G डाउनलोड स्पीड (4G download speed) में एक बार फिर अपना जलवा बनाए रखा है जबकि अपलोड में वोडाफोन आइडिया अव्वल है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Trai) के दिसंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक Jio की औसत डाउनलोड स्पीड 20.2 Mbps मापी गई। पिछले दो माह से रिलायंस जियो की औसत 4G  डाउनलोड स्पीड 20 Mbps से अधिक बनी हुई है। पिछले तीन सालों से भी अधिक समय से रिलायंस जियो डाउनलोड स्पीड के मामले में लगातार नंबर वन 4G ऑपरेटर बना हुआ है। ट्राई के मुताबिक दिसंबर में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के प्रदर्शन में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

PunjabKesari

एयरटेल की औसत 4G डाउनलोड स्पीड नवंबर के 8.0 Mbps के मुकाबले दिसंबर में 7.8  Mbps रही। एयरटेल के मुकाबले रिलायंस जियो की स्पीड 2.5 गुना से भी आधिक रही। वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने हालांकि अपने कारोबार का विलय कर लिया है और अब वोडाफोन आइडिया के रूप में काम कर रहे हैं पर ट्राई दोनों के आकंड़े अलग-अलग दिखाता है। वोडाफोन और आइडिया नेटवर्क की औसत 4G डाउनलोड स्पीड में पिछले माह के मुकाबले मामूली अंतर देखने को मिला। जहां वोडाफोन की स्पीड नवंबर के मुकाबले दिसंबर में भी जस की तस 9.8 Mbps रही वहीं आइडिया की स्पीड नवंबर के 8.8 Mbps से बढ़कर दिसंबर में 8.9 Mbps जा पहुंची।

PunjabKesari

वोडाफोन और आइडिया दोनों की स्पीड दिसंबर में एयरटेल से कुछ अधिक रही पर जियो के मुकाबले आधी से भी कम मापी गई। दिसंबर में 6.5  Mbps के साथ वोडाफोन औसत 4G अपलोड स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर रहा। नवंबर में भी वोडाफोन की स्पीड 6.5 Mbps ही थी। दूसरे नंबर पर आइडिया रहा, उसकी अपलोड स्पीड 6.0  Mbps रही।

PunjabKesari

वहीं रिलायंस जियो और एयरटेल की दिसंबर माह में औसत अपलोड स्पीड क्रमश: 3.8 और 4.1  Mbps नापी गई। ट्राई औसत गति की गणना माईस्पीड एप्लिकेशन की सहायता से एकत्र रियल टाइम आंकड़ों के आधार पर की जाती है। बता कि नए साल से रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए सभी नेटवर्स पर फ्री वॉयस कॉलिंग वाली सुविधा फिर से शुरू कर दी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News