Jio Effect से Airtel को झटका, डाटा रेवेन्यू में 17% गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत की टॉप टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के इस फाइनैंशल इयर के पहली तिमाही के नेट प्रॉफिट में 75 प्रतिशत की कमी आई है। कंपनी के अफ्रीका ऑपरेशन्स सहित जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि कंपनी का कुल मुनाफा 30 जून, 2017 तक 367 करोड़ रुपए पर आ गया।

मंगलवार को जारी एक बयान में भारती एयरटेल ने बताया कि उसका रेवेन्यू 14 प्रतिशत गिरकर 21,958 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, जानकारों के मुताबिक कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है क्योंकि कुल मुनाफा 335 करोड़ रुपए होने उम्मीद की जा रही थी। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 1,462 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी के ऊपर कर्ज 91,400 करोड़ रुपए से घटकर 87,840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  रिलायंस जियो के टेलिकॉम इंडस्ट्री में कदम रखने से भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर जैसी कंपनियों के लिए चुनौतियां बढ़ी गई हैं। जियो ने पिछले साल अपनी शुरुआत के साथ फ्री सेवा और बड़े डिस्काउंट दिए थे। मंगलवार को भारती एयरटेल के शेयर 1.76 प्रतिशत बढ़कर 427.60 रुपए पर पहुंच गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News