Jet airways का पायलटों को आश्वासन, 9 अक्टूबर तक होगा वेतन भुगतान

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज ने अपने पायलटों और इंजीनियरों के साथ वरिष्ठ प्रबंधन को भरोसा दिलाया है कि उनके बकाया वेतन का भुगतान नौ अक्टूबर तक कर दिया जाएगा। जेट एयरवेज उन्हें अगस्त माह के वेतन का आंशिक भुगतान कर चुकी है। एयरलाइन के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

जेट एयरवेज प्रबंधन तथा घरेलू पायलट यूनियन नेशनल एविएटर गिल्ड के बीच एयरलाइन के मुख्यालय में हुई बैठक के बाद यह भरोसा दिया गया। सूत्र ने बताया कि दोनों पक्षों ने आगे भी बैठक का फैसला किया है ताकि वेतन और अन्य मुद्दों पर विचार किया जा सके। मामले से जुड़े सूत्र ने कहा, प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि अगस्त माह के वेतन की 25 फीसदी शेष राशि का भुगतान मंगलवार तक कर दिया जाएगा। इससे पहले एयरलाइन ने छह सितंबर को सूचित किया था कि उसके वरिष्ठ प्रबंधन, पायलटों तथा इंजीनियरों को नवंबर तक उनके वेतन का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News