नकदी संकट में फंसी जैट एयरवेज की मुश्किलें बढ़ीं, फॉरैंसिक आडिट का आदेश

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 04:09 PM (IST)

मुम्बई : वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जैट एयरवेज की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने जैट एयरवेज के बहीखातों के फॉरैंसिक ऑडिट (लेखा परीक्षा) का आदेश दिया है। अप्रैल 2014 से मार्च 2018 के बीच के बहीखातों की जांच-पड़ताल की जाएगी। बैंक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि एस.बी.आई. ने जैट एयरवेज को 8,000 करोड़ रुपए अधिक का कर्ज दे रखा है। बैंक ने जैट एयरवेज के बहीखातों के ऑडिट की जिम्मेदारी ई-वाई को दी है। वह लेखा परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर चुका है।

बैंक ने यह कदम ऐसे उठाया है कि जब नरेश गोयल प्रवर्तित जैट एयरवेज पूंजी जुटाने के लिए संभावित निवेशकों से बातचीत कर रही है।  बैंक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि बैंक की नीति है कि वह व्यक्तिगत खातों पर टिप्पणी नहीं करता है। वहीं, विमानन कंपनी और ई-वाई ने ई-मेल का जवाब नहीं दिया है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News