तमिलनाडु में आईटी कंपनियों के कार्यालय बंद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 06:59 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के सम्मान में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के दफ्तर आज बंद रहें। राज्य में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज तथा कोग्नीजेंट जैसी आई.टी. कंपनियों समेत राज्य में सभी प्रतिष्ठान आज बंद रहें। कंपनियों ने ग्राहकों को सेवा जारी रखने के लिए व्यापार निरंतरता योजना (बी.सी.पी.) लागू की है। टी.सी.एस. के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चेन्नई में हमारे सभी कार्यालय आज बंद रहें। हम अपने ग्राहकों को सुचारू सेवा के लिए बी.सी.पी. लागू की है। कोग्नरीजेंट के प्रवक्ता ने कहा कि तमिलनाडु में कंपनी का कार्यालय आज बंद रहा। उसने कहा, ‘‘हमारा तमिलनाडु के दो शहरों चेन्नई और कोयंबटूर में कामकाज है और दोनों जगह 70,000 पेशेवर काम करते हैं। हम व्यापार निरंतरता योजना के तहत ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मदद जारी रखेंगे।’’

उद्योग जगत ने दी जयललिता को श्रद्धांजलि
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर भारतीय उद्योग जगत ने गहरी संवदेना जताते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उद्योग संगठन फिक्की ने जारी बयान में कहा कि जयललिता असाधारण नेता थीं, जिन्होंने तमिलनाडु के विकास के लिए अथक प्रयास किए और अकेले अपने दम पर राज्य में आधारभूत ढांचे के विकास की योजना बनाते हुए विजन 2023 तमिलनाडु की परिकल्पना की। उनका लोगों से लगाव तथा गरीबों, महिलाओं और समाज के उपेक्षित वर्ग को लेकर उनकी चिंता हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेवतिया ने गहरी संवदेना व्यक्त करते हुए कहा कि जयललिता भारतीय उद्योग जगत के लिए भी हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगी। उन्होंने कहा कि जयललिता के निधन से भारतीय राजनीति में जो रिक्तता आएगी उसको भरना बहुत कठिन होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News