जेतली ने न्यूयॉर्क में निवेशकों के साथ की बैठक, सुधारों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 08:51 PM (IST)

न्यूयॉर्क/नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरूण जेतली ने भारत में आर्थिक सुधारों की दशा दिशा तथा परिदृश्य पर न्यूयॉर्क में निवेशकों को संबोधित किया। वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष-विश्वबैंक की ग्रीष्मकालिक बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिका आए हैं।

‘भारत के सुधार एवं आर्थिक परिदृश्य’ विषय पर निवेशकों के साथ इस गोलमेज चर्चा का आयोजन मंगलवार को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी), उद्योग मंडल सीआईआई तथा अमेरिकी शेयर बाजार कंपनी नैसदक ने आयोजित किया। इसमें आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग भी शामिल हुए।

विश्वबैंक तथा मुद्राकोष की बैठकें 12 से 14 अप्रैल के बीच वाशिंगटन में होंगी। इन बैठकों में अन्य अधिकारियों के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास के भी शामिल होने की संभावना है। मंत्री जेटली 15 अप्रैल को स्वदेश लौटेंगे। मई 2018 में किडनी प्रतिरोपण के बाद जेतली की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा है। वह इलाज के लिए जनवरी में अमेरिका गए थे।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News