जम्मू कश्मीर बैंक को 500 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 06:07 PM (IST)

मुंबईः गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के बढ़ते बोझ के कारण जम्मू कश्मीर बैंक को चालू वित्त वर्ष में 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तीसरी तिमाही में 498.47 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है जबकि गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 117.68 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।  

बैंक ने आज बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी भी घटकर 1,770.20 करोड़ रुपए हो गई जबकि गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,806.08 करोड़ रुपए रहा था। आलोच्य तिमाही में बैंक का खर्च 1,415.07 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,477.16 करोड़ रुपए हो गया। बैंक का एनपीए भी 6.81 प्रतिशत से बढ़कर 11.84 प्रतिशत हो गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News