ITC का मुनाफा 5.7% बढ़ा

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2017 - 02:03 PM (IST)

नई दिल्लीः विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली तथा बीएसई के संवेदी सूचकांक सैंसेक्स पर सबसे ज्यादा प्रभाव रखने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 5.71 प्रतिशत बढ़कर 2,646.73 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 2,503.76 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि इस दौरान उसका कुल राजस्व भी 13,610.82 करोड़ रुपए से 4.75 फीसदी बढ़कर 14,257.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

आलोच्य तिमाही में साल दर साल आधार पर एफएमसीजी कारोबार से प्राप्त होने वाली आमदनी कम हुई है। यह 11,200.13 करोड़ रुपए से घटकर 10,857.23 करोड़ रुपए रह गई। साथ ही एग्री बिजनेस में भी उसकी आमदनी 1,880.06 करोड़ रुपए से घटकर 1,671.92 करोड़ रुपए रह गई। हालांकि, होटल तथा पेपरबोर्ड, पेपर एवं पैकेजिंग कारोबार का राजस्व बढ़ा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News