आईटी सेक्टर की हायरिंग में 43% की बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 07:16 PM (IST)

नई दिल्लीः आई.टी. सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह बुरी खबर हो सकती है। सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान जुलाई-सितंबर तिमाही में इन कंपनियों ने 14,421 कर्मचारियों की भर्ती की। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों की ग्रोथ में स्लोडाउन के चलते यह बड़ी गिरावट आई है।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने अपने एक रिसर्च नोट में कहा, 'सितंबर में तिमाही में 4 टॉप आई.टी. कंपनियों ने 14,421 लोगों को नौकरी दी। बीते साल के मुकाबले यह 43 फीसदी कम है। इससे पहले इस साल की पहली छमाही में कुल 29,686 लोगों को हायर किया गया, जो बीते वर्ष के मुकाबले 24 फीसदी कम था।'

हालांकि रिपोर्ट में यह कहा गया है कि हायरिंग में यह कमी आश्चर्य की बात नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'भारतीय आईटी कंपनियों की ओर से प्रॉडक्टिविटी में लगातार गिरावट के चलते स्लोडाउन का माहौल बना है। हायरिंग में यह कमी भी उसी का नतीजा है।'

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की दूसरी तिमाही के जो नतीजे आए थे, वह बीते कुछ अरसे में आई.टी. सेक्टर के लिए सबसे कमजोर रहे हैं। आई.टी. कंपनियों की परफॉर्मेंस में इस तरह की गिरावट समग्र इकॉनमी में स्लोडाउन के माहौल के चलते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News