IRCTC की बिक्री पेशकश समाप्त, सरकार को मिलेंगे 4,374 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम आईआरसीटीसी में सरकारी हिस्सेदारी की खुली बिक्री पेशकश से सरकार को 4,374 करोड़ रुपए प्राप्त होने की उम्मीद है। यह बिक्री पेशकश शुक्रवार को बंद हो गई। बिक्री पेशकश के तहत कंपनी की प्रवर्तक सरकार ने कुल मिलाकर 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की। इसके लिए न्यूनतम शेयर मूल्य 1,367 रुपये प्रति शेयर रखा गया। 

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग (दीपम) सचिव तुहीन कांत पांडे ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘‘आईआरसीटीसी का ओएफएस खुदरा निवेशकों से 109.84 प्रतिशत अभिदान पाने के साथ मजबूत भागीदारी दिखाते हुए बंद हो गया। हम इस सौदे को सफल बनाने और बेहतर भागीदारी करने के लिए सभी निवेशकों का धन्यवाद करते हैं।'' 

उन्होंने कहा कि इस बिक्री पेशकश के पूरा होने के साथ ही आईआरसीटीसी सेबी के नयूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) नियम का अनुपालन करने वाली कंपनी बन गई है। आईआरसीटीसी में सरकार की 87.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सेबी के एमपीएस नियम के तहत उसे अपनी हिस्सेदारी को कम करके 75 प्रतिशत करना था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News