Reliance Industries समेत इन बड़ी कंपनियों को तगड़ा नुकसान, बाजार से उड़े 4.75 लाख करोड़

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 10:58 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले हफ्ते देश के शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली, जहां ईरान-इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष और विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजार से पूंजी निकालकर चीन की ओर स्थानांतरित करने का प्रभाव प्रमुख रहा। इस घटनाक्रम के कारण देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, जिससे इनका कुल मार्केट कैप 4.75 लाख करोड़ रुपए कम हो गया। सबसे बड़ा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ, जिसका मार्केट कैप लगभग 2 लाख करोड़ रुपए घट गया, जबकि एचडीएफसी बैंक को 73 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ेंः Gold-Silver price October 7: सोना-चांदी खरीदने वालों को राहत, गिर गए दाम

खास बात तो ये है कि देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस एकमात्र ऐसी कंपनी रही जो पिछले हफ्ते इस तूफान के आगे सिर्फ डटी ही नहीं रही बल्कि फायदे में भी रही। कंपनी को भले ही मोटा फायदा ना हुआ हो लेकिन 4600 करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा जरूर देखने को मिला है। पिछले हफ्ते पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और विदेशी कोषों की सतत निकासी से बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,883.4 अंक या 4.53 फीसदी नीचे आया। 

यह भी पढ़ेंः Multibagger Stock: छोटा पैकेट बड़ा धमाका, इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, दिया बंपर रिटर्न

किस कंपनी को हुआ कितना नुकसान

  • देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 1,88,479.36 करोड़ रुपए घटकर 18,76,718.24 करोड़ रुपए पर आ गया।
  • देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 72,919.58 करोड़ रुपए घटकर 12,64,267.35 करोड़ रुपए रही।
  • देश की बड़ी लिस्टिड टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 53,800.31 करोड़ रुपए घटकर 9,34,104.32 करोड़ रुपए पर आ गया।
  • देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 47,461.13 करोड़ रुपए घटकर 8,73,059.59 करोड़ रुपए रह गया।
  • देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 33,490.86 करोड़ रुपए घटकर 6,14,125.65 करोड़ रुपए पर रहा।
  • देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का 27,525.46 करोड़ रुपए घटकर 6,69,363.31 करोड़ रुपए पर आ गया।
  • देश की बड़ी कंज्यूमर कंपनी आईटीसी की बाजार हैसियत 24,139.66 करोड़ रुपए घटकर 6,29,695.06 करोड़ रुपए पर आ गई।
  • देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 21,690.43 करोड़ रुपए घटकर 15,37,361.57 करोड़ रुपए रह गया।
  • देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 5,399.39 करोड़ रुपए घटकर 7,10,934.59 करोड़ रुपए पर आ गया।
  • इस रुख के उलट देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 4,629.64 करोड़ रुपए बढ़कर 7,96,527.08 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News