खुलने जा रहा इस रियल एस्टेट कंपनी का IPO

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2023 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में एक के बाद एक आईपीओ के आने का क्रम जारी है। 18 दिसंबर (सोमवार) से एक और नई कंपनी सूरज एस्टेट का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। ये आईपीओ 20 दिसंबर, 2023 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इस पब्लिक इश्यू का साइज 400 करोड़ रुपए का होगा। इसका प्राइस बैंड 360 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। 

Suraj Estate IPO की डिटेल्स 

सूरज एस्टेट के आईपीओ का प्राइस बैंड 340 रुपए से लेकर 360 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। ये आईपीओ आम निवशकों के लिए 20 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का एक लॉट 41 शेयरों का होगा। किसी भी निवेशकों को आईपीओ में भाग लेने के लिए कम से कम 14,760 रुपए का निवेश करना होगा। 

कब होगी शेयर की लिस्टिंग? 

सूरज एस्टेट के शेयर की अलॉटमेंट 21 दिसंबर, 2023 को हो सकती है। इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 26 दिसंबर के आसपास हो सकती है। लिंक इनटाइम इस पब्लिक इश्यू का रजिस्ट्रार है। आईटीआई कैपिटल और आनंद राठी सिक्योरिटीज इसके लीड मैनेजर्स हैं। 

कितना चल रहा है GMP 

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज एस्टेट आईपीओ का जीएमपी 56 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा है। जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम में बाजार की परिस्थितियों के साथ बदलता रहता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News