iPhone 17 की बुकिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड, 16 के मुकाबले 40% ज्यादा डिमांड
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 12:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले शुक्रवार (12 सितंबर) से शुरू हुई Apple iPhone 17 सीरीज की बुकिंग ने रिकॉर्ड बनाया है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, इसकी मांग बीते साल लॉन्च हुए iPhone 16 की तुलना में 30-40% अधिक है।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, शुरुआती स्तर का iPhone 17 पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय साबित हो रहा है। iPhone 17 का बेस मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि iPhone 16 का बेस वेरियंट 128GB था। इसके अलावा, डिस्काउंट ऑफर्स ने भी ग्राहकों को आकर्षित किया है।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा कि शुरुआती मॉडल की मांग काफी मजबूत है और बिक्री का यह रुझान आगे भी जारी रह सकता है। वितरकों के मुताबिक, शुरुआती दिनों की बिक्री आमतौर पर लंबे समय तक बनी रहती है और इस बार यह भारत में Apple के लिए रिकॉर्ड साबित हो सकता है।
iPhone 17 Pro और Pro Max के लिए भी भारी डिमांड देखी जा रही है, खासकर नए कॉस्मिक ऑरेंज मॉडल की। हालांकि, वितरकों और ऑनलाइन स्टोर्स पर सप्लाई की कमी के कारण ग्राहकों को डिलीवरी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
Apple की आधिकारिक डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, Amazon पर कॉस्मिक ऑरेंज और डीप ब्लू मॉडल उपलब्ध नहीं हैं। पाठक ने कहा, “अगर आप iPhone 17 या खासकर ऑरेंज मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। वितरकों के लिए बढ़ती डिमांड को पूरा करना चुनौती बना हुआ है।”