गुजरात में 492 करोड़ रुपए का निवेश करेगी IOC, खोलेगी 200 नए पेट्रोल पंप

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 12:04 PM (IST)

अहमदाबादः सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) क्षमता बढ़ाने और वितरण नेटवर्क के विस्तार के लिए चालू वित्त वर्ष में गुजरात में 492 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी के कार्यकारी निदेशक एस एस लांबा ने कहा कि इस निवेश का बड़ा हिस्सा आईओसी की कांडला स्थित एलपीजी आयात टर्मिनल की क्षमता विस्तार और विभिन्न अन्य टर्मिनलों पर भंडारण सुविधाएं बढ़ाने पर खर्च होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कांडला एलपीजी टर्मिनल की क्षमता मौजूदा 6 लाख टन से बढ़ाकर 25 लाख टन सालाना करेंगे। एलपीजी के लिए बढ़ती मांग के मद्देनजर हमें अपनी अपनी क्षमता का विस्तार करना है'' लांबा ने कहा, ‘‘हम राज्य में एथनॉल और अन्य उत्पादों के लिये विभिन्न टर्मिनलों पर अतिरिक्त भंडारण सुविधाओं को लेकर भी निवेश करेंगे।''

आईओसी फिलहाल 1,350 पेट्रोल पंपों का परिचालन कर रही है और भविष्य की मांग को देखते हुए 200 नए पंप चालू वित्त वर्ष के अंत तक लगाने की योजना है। इसके अलावा कंपनी की 50 नए सीएनजी स्टेशन लगाने की भी योजना है। इसमें से नौ सीएनजी पंप पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News