Nifty पहली बार 26000 के पार, बाजार में शानदारी तेजी के बावजूद निवेशकों को हुआ नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 04:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में आज (25 सितंबर) आखिरी घंटे जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स अंक 255.83 उछलकर 85,169.87 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 63.75 अंकों की तेजी के साथ 26,004.15 अंक पर पहुंच गया। पूरे दिन हरे और लाल निशान में झुलते हुए बाजार में आखिरी घंटे खरीदारी लौटी जिसके दम पर दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में गिरावट के चलते शेयर बाजार के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है। जिस कारण निवेशकों को 83,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

PunjabKesari

बाजार में तेजी पर गिरा मार्केट कैप 

सेंसेक्स-निफ्टी के शानदार तेजी के साथ बंद होने के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में गिरावट के चलते शेयर बाजार के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 475.24 लाख करोड़ रुपए पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 476.07 लाख करोड़ रुपए पर क्लोज हुआ था यानि आज के सेशन में मार्केट कैप में 83,000 करोड़ रुपए की कमी आई है।

PunjabKesari

इन 10 शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी 

शेयर बाजार में सबसे ज्‍यादा तेजी वाले 10 शेयरों में मिड कैप स्‍टॉक्‍स- जी इंटरटेनमेंट (5.73 प्रतिशत), Tata Communication (5.18 प्रतिशत), गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर (3.90 फीसदी), स्‍मॉल कैप- Five Star Business (4.60%), Piramil Pharma के शेयर (3.97 प्रतिशत), सीएट के शेयर (3.72 प्रतिशत), लार्ज कैप- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (3.91 प्रतिशत), एक्सिस बैंक के शेयर (2.30 प्रतिशत), वेदांता (2.05 प्रतिशत) और आईसीआईसीआई लैम्‍बोर्ड के शेयर (1.89 फीसदी) शामिल रहे।

101 शेयरों में अपर सर्किट 

बुधवार को मार्केट बंद होने तक निफ्टी के 101 शेयर अपर सर्किट पर देखे गए, जबकि 76 शेयरों में लोअर सर्किट दिखाई दिया। इसके अलावा, 135 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर थे और 34 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News