IPO बाजार में निवेशकों ने दिखाया भरोसा, तीन कंपनियों ने 11,600 करोड़ रुपए जुटाए

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 09:52 AM (IST)

बिजनेस डैस्क : भारत के सेकंडरी बाजार के साथ-साथ आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश) बाजार में भी रौनक लौट आई है। शुक्रवार को तीन आईपीओ के बंद होने के बाद निवेशकों ने इनमें 2.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां लगाई।

फैशन रिटेलर विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को 27.3 गुना बोलियां मिलीं और इस आईपीओ की बोलियों की कुल रकम 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गई। दूसरी ओर, डिजिटल पेमेंट दिग्गज वन मोबिक्विक सिस्टम्स का आईपीओ करीब 120 गुना सब्सक्राइब हुआ, और उसे 39,542 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं। फार्मा कंपनी साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को 22,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, जिससे उसे 10 गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए।

इन तीनों आईपीओ ने कुल मिलाकर 11,600 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं, जो बाजार में कमजोर बोलियों के दौर को पीछे छोड़ते हुए, एक सकारात्मक संकेत हैं। इन आईपीओ से यह उम्मीद जताई जा रही है कि खराब लिस्टिंग का सिलसिला टूट सकता है।

मार्केट पर असर

निफ्टी 50 सूचकांक में सितंबर के उच्चतम स्तर से 10 प्रतिशत की गिरावट का आईपीओ निर्गमों पर बहुत अधिक असर नहीं पड़ा है। हालांकि, अक्टूबर और नवंबर के बीच बाजार में आए अधिकांश आईपीओ को ठंडी प्रतिक्रिया और लिस्टिंग के बाद खराब प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। उदाहरण के लिए, सुंडै मोटर इंडिया, स्विगी, एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर, एक्मे सोलर, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और निवा यूपा हेल्थ के आईपीओ को 4 गुना से भी कम बोलियां मिली थीं।

विश्लेषकों का मानना है कि नई पेशकशों के लिए मिली अच्छी प्रतिक्रिया से अब बाजार में आ रही कंपनियों के उत्साह में इजाफा हो सकता है। नवंबर के निचले स्तर से बाजार में तेज सुधार के बाद धारणा में बदलाव देखने को मिला है। निफ्टी 50 सूचकांक अपने पिछले महीने के निचले स्तर से 6 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में क्रमशः 8.5 और 10.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के निवेश में वृद्धि से भी बाजार को मदद मिली है।

विशाल मेगा मार्ट, मोबीक्विक और साई लाइफ साइंसेज के IPO की विशेषताएं

विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक समायत सर्विसेज की ओर से बिक्री के लिए था। वर्तमान में समायत सर्विसेज के पास विशाल मेगा मार्ट की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 640 स्टोरों के नेटवर्क के जरिये कंपनी ने मध्य और कम आय वर्ग के लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। 78 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन 35,168 करोड़ रुपये है, जो इसके वित्तीय वर्ष 2024 के 462 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ का 76 गुना है।

मोबीक्विक का मूल्यांकन 279 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से 2,167 करोड़ रुपये होगा। मोबीक्विक का 572 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) है।

साई लाइफ साइंसेज के 3,043 करोड़ रुपये के आईपीओ में 950 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और बाकी का हिस्सा सेकंडरी बिक्री से है।

इन तीनों आईपीओ ने न केवल शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त की, बल्कि निवेशकों ने 2.22 लाख करोड़ रुपये की बोलियां भी आकर्षित की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बाजार में न केवल रौनक लौट आई है, बल्कि निवेशकों के विश्वास में भी वृद्धि हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News