सैंसेक्स-निफ्टी साढ़े 7 माह के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Friday, May 27, 2016 - 05:09 PM (IST)

मुंबईः विदेशी बाजारों की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर तेल एवं गैस तथा फार्मा क्षेत्र की कम्पनियों के मजबूत तिमाही परिणाम से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर आज सैंसेक्स और निफ्टी एक फीसदी से अधिक उछलकर साढ़े 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 1.09 प्रतिशत अर्थात 286.92 अंक की छलांग लगाकर पिछले साल 30 अक्तूबर के बाद के उच्चतम स्तर 26653.60 अंक पर रहा। 

 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 1.08 फीसदी यानी 87 अंक उछलकर 29 अक्तूबर 2015 के बाद पहली बार 8100 अंक के मनावैज्ञानिक स्तर के पार 8156.65 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का पिछले साल 28 अक्तूबर का उच्चतम स्तर है। पैट्रोलियम क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन और तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओ.एन.जी.सी.) के मजबूत तिमाही परिणाम से बी.एस.ई. के तेल एवं गैस समूह में सबसे अधिक ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी से बाजार को समर्थन मिला। यह लगातार चौथे दिन मजबूत रहा है। 

 

देश की सबसे बड़ी कम्पनी सन फार्मा की अमरीकी सहयोगी इकाई का पूरे वित्त वर्ष का परिणाम बेहतर रहने से हैल्थकेयर समूह में भी 2.44 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा आईटी, टेक, धातु, बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और एनर्जी समूह के शेयर भी 2.44 फीसदी तक चढ़े। शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स 49.25 अंक बढ़कर 26415.93 अंक पर खुला लेकिन कुछ देर बाद 26405.28 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लिवाली होने से लगातार बढ़ता हुआ आखिरी कारोबारी घंटे में यह 26677.43 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 

 

अंत में पिछले दिवस के 26366.68 अंक की तुलना में 286.92 अंक की मजबूती के साथ 26653.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 12.3 अंक की बढ़त के साथ 8081.95 अंक पर खुला। थोड़ी देर बाद 8077.05 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लिवाली होने से अंतिम कारोबारी घंटे में इसने 8164.20 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। अंत में गत दिवस के 8069.65 अंक की तुलना में 87 अंक उठकर 8156.65 अंक पर रहा। बड़ी और छौटी कम्पनियों के मुकाबले मझौली कम्पनियों में लिवाली अधिक हुई। बी.एस.ई. का मिडकैप 1.39 फीसदी उछलकर 11347.03 अंक और स्मॉलकैप 0.57 फीसदी चढ़कर 11110.96 अंक पर बंद हुआ। बी.एस.ई. में कुल 2771 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1415 बढ़त और 1157 गिरावट पर रहे जबकि 199 में कोई बदलाव नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News