Investors Profit: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले कमाए 8.35 लाख करोड़
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 04:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अक्टूबर का महीना भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार साबित हो रहा है। लगातार तीसरे कारोबारी दिन बाजार में तेज उछाल देखने को मिला है, जिससे निवेशकों की संपत्ति में ज़बरदस्त इजाफा हुआ है। बीएसई निवेशकों की कुल कमाई तीन दिनों में ₹8.35 लाख करोड़ से अधिक बढ़ गई है।
सेंसेक्स सोमवार को 582 अंक उछलकर 81,790 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25,000 के पार। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि हालिया तेजी के पीछे कई अहम वजहें हैं— जीएसटी सुधारों से बिक्री में उछाल, कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों की उम्मीद, रुपए में मजबूती, आरबीआई के लिक्विडिटी कदम और आईटी व बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी।
सेंसेक्स-निफ्टी में शानदार तेजी
सितंबर के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 80,267 अंकों पर बंद हुआ था, जो सोमवार को 81,846 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया यानी तीन दिनों में लगभग 1,579 अंकों की बढ़त। वहीं निफ्टी में भी इसी अवधि में करीब 477 अंकों या 1.94% की तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान निफ्टी 25,088 तक चढ़ा, जो इसका रिकॉर्ड स्तर है।
IT और बैंकिंग शेयर बने रॉकेट
आज के कारोबार में आईटी और बैंकिंग शेयरों ने बाजार को मजबूती दी। टीसीएस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे दिग्गज शेयरों में 2% से अधिक की तेजी रही। वहीं एचसीएल टेक, इंफोसिस, सन फार्मा, मारुति और बजाज फिनसर्व में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गई।
निवेशकों को मोटा मुनाफा
बीएसई का मार्केट कैप 4,51,44,414 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,59,79,472 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है यानी केवल तीन कारोबारी दिनों में ₹8.35 लाख करोड़ की बढ़ोतरी। सिर्फ सोमवार के दिन ही निवेशकों की संपत्ति में लगभग ₹1.97 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।