शेयर बाजार में टूटे कमाई के रिकॉर्ड, महज 11 दिनों में निवेशकों ने कमाए 22 लाख करोड़

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2023 - 05:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार के निवेशकों के लिए दिसंबर महीना अबतक काफी शानदार रहा है। निवेशकों की दिसंबर में अबतक करीब 22 लाख करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हुई है। महज 11 कारोबारी दिनों में बाजार ने लोगों को जमकर मुनाफा कराया है। मजबूत ग्लोबल संकेतों, बीजेपी की तीन राज्यों में जीत और क्रूड की कीमतों में नरमी से बाजार रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। आज यानी शुक्रवार 15 दिसंबर को भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स ने पहली बार 71,000 का लेवल क्रॉस किया। इससे शुरुआती कारोबार में निवेशकों की संपत्ति 2 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।

PunjabKesari

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 30 नवंबर को कारोबार खत्म होते समय 335.60 लाख करोड़ रुपए था, जो आज 15 दिसंबर को बढ़कर 357.85 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस तरह दिसंबर महीने में अबतक निवेशकों की संपत्ति में करीब 22.25 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। 

आज कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 969.55 अंक या 1.37% बढ़कर 71,483.75 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों का वाला सूचकांक, निफ्टी 273.95 अंक या 1.29 फीसदी बढ़कर 21,456.65 के स्तर पर बंद हुआ। 

PunjabKesari

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में सबसे अधिक 5.58 फीसदी की तेजी रही। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर करीब 3.44% से लेकर 5.28% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

PunjabKesari

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 6 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी नेस्ले इंडिया का शेयर 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं नेस्ले इंडिया, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और मारुति सुजुकी के शेयर 0.18% से लेकर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद होने वाला शेयर रहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News