तिमाही परिणामों पर निर्भर करेगा निवेशकों का रुख

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 12:03 PM (IST)

मुंबईः मुनाफा वसूली के दबाव में बीते सप्ताह बीएसई का सैंसेक्स 59.60 अंक टूटकर सप्ताहांत पर 29,858.80 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.75 अंक फिसलकर 9,285.30 अंक पर बंद हुआ। आगामी सप्ताह बाजार किधर करवट लेगा, यह हीरो मोटोकॉर्प, एयरटेल, एशियन पेंट्स और केनरा बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ ही अन्य बड़ी कपनियों के तिमाही परिणामों पर निर्भर करेगा। अगले सप्ताह औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के आंकड़े भी जारी होने हैं लेकिन ये आंकड़े शुक्रवार शाम जारी होने से उनका असर अगले सप्ताह बाजार पर नहीं पड़ेगा। गत सप्ताह सोमवार को महाराष्ट्र दिवस पर बाजार बंद रहा। 

अगले 4 कारोबारी दिवसों में से 2 में बाजार हरे निशान में और अन्य 2 में लाल निशान में बंद हुआ। सप्ताह के दौरान मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव देखा। बीएसई का मिडकैप 0.54 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुए। सप्ताह के दौरान गुरुवार को निफ्टी अब तक के उच्चतम बंद स्तर 9,359.90 अंक और शुक्रवार को कारोबार के दौरान के उच्चतम स्तर 9,377.10 अंक पर पहुंचने में कामयाब रहा। 

वैश्विक स्तर पर तेजी के रुख से समर्थन पाकर मंगलवार को बाजार मामूली तेजी में बंद होने में सफल रहा। सैंसेक्स 2.78 अंक की बढ़त में 29,921.18 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को सुस्त घरेलू कारोबार के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के दबाव में सैंसेक्स 26.38 अंक टूट गया। गुरुवार को बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई। निफ्टी 0.51 प्रतिशत यानी 47.95 अंक चढ़कर अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 9,359.90 अंक पर और सैंसेक्स भी 0.77 प्रतिशत यानी 231.41 अंक की तेजी के साथ अब तक के दूसरे उच्चतम स्तर 30,126.21 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, अगले ही दिन मुनाफा वसूली के दबाव में सैंसेक्स 267.41 अंक टूटकर सप्ताहांत पर 29,858.80 अंक पर बंद हुआ। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News