SEBI Warns on Digital Gold: डिजिटल गोल्ड खरीदने वालों सावधान! सेबी ने जारी की बड़ी चेतावनी
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 05:28 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजार नियामक SEBI ने डिजिटल गोल्ड में निवेश करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। SEBI ने कहा है कि कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे डिजिटल गोल्ड और ई-गोल्ड प्रोडक्ट बेच रहे हैं, जो उसके नियामक दायरे में नहीं आते। इसका मतलब है कि अगर कोई कंपनी डिफॉल्ट करती है या कोई गड़बड़ी होती है, तो निवेशकों को किसी तरह की सुरक्षा नहीं मिलेगी।
कई बड़ी कंपनियां जैसे Tanishq, MMTC PAMP, Aditya Birla Capital, Caratlane, PhonePe आदि डिजिटल गोल्ड का ऑफर देती हैं। उदाहरण के तौर पर Tanishq अपनी वेबसाइट पर कहता है कि ग्राहक सिर्फ 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं और किसी भी समय इसे रिडीम कर सकते हैं। वहीं MMTC PAMP इसे 'डिजिटल गोल्ड का लीडर' बताता है और इसे आसान और सुविधाजनक निवेश विकल्प के रूप में प्रमोट करता है।
SEBI का कहना है कि ये ब्रांड चाहे कितने भी भरोसेमंद क्यों न हों, अगर कोई डिफॉल्ट होता है तो निवेशकों को कोई सुरक्षा नहीं मिलेगी क्योंकि ये रेगुलेटेड निवेश नहीं हैं। SEBI ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे सिर्फ रेगुलेटेड गोल्ड प्रोडक्ट्स में ही निवेश करें, जैसे गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs), इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGRs) और एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी कॉन्ट्रैक्ट्स। ये सभी SEBI के नियमों के तहत आते हैं और SEBI-रजिस्टर्ड इंटरमीडियरीज के जरिए खरीदे जा सकते हैं।
