1 लाख गांवों तक इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी में सरकार

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 09:02 AM (IST)

नई दिल्लीः गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए सरकार भारत नेट फेज 2 लांच करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस योजना में अब टेलीकॉम कंपनियां भी हिस्सा ले सकेंगी। भारत नेट फेज- 2 जल्द शुरु होगा। ये गांवों तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए सरकार की मुहिम है। इसके तहत अंडरग्राउंड के अलावा एरियल, सेटलाइट के ज़रिए भी ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जाएगा। इसके तहत एक ही कंपनी को फाइबर डालने से ब्रॉडबैंड पहुंचाने तक का काम दिया जाएगा।

अगले 2 हफ्तों में कैबिनेट से मिल सकती है मंजूरी
सरकार की इस मुहिम में अब नीलामी के जरिए टेलीकॉम कंपनियां भी हिस्सा ले सकेंगी। इस योजना के तहत 1 लाख नई ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा। इसमें फेज-1 में अधूरी पड़ी ग्राम पंचायतों को भी शामिल किया जाएगा। सरकार की इस योजना पर 42 हजार करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दूरसंचार मंत्रालय ने भारत नेट फेज- 2 पर कैबिनेट नोट तैयार कर लिया है। इस पर अगले 2 हफ्तों में कैबिनेट से मंजूरी मुमकिन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News