सोना 30 हजारी, चांदी 21 महीने के ऊंचे स्तर पर

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2016 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी फेडरल रिजर्व के बयान के बाद वैश्विक बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में आई जबरदस्त तेजी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 580 रुपए उछलकर डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी 1,020 रुपए की छलांग लगाकर 21 महीने के ऊंचे स्तर 42,370 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  

फेड रिजर्व ने बुधवार को समाप्त मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दर यथावत बनाए रखा। हालांकि, उसने इस साल दरों में 2 बार बढ़ौतरी की बात दुहराई है लेकिन आर्थिक सुस्ती के मद्देनजर अगले साल से वृद्धि की रफ्तार कम करने की बात भी कही है। फेड के बयान में अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताने से पीली धातु को दुहरा फायदा हुआ। एक ओर ब्याज के प्रति संवेदनशील इस धातु को ब्याज दर नहीं बढ़ाने से समर्थन मिला तो दूसरी ओर, बयान के बाद शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने का रुख किया।  
 

लंदन में आज सोना हाजिर 16.75 डॉलर चढ़कर 1,308.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस साल मई के पूर्वाद्र्ध के बाद पहली बार यह 1300 डॉलर के पार जाने में सफल रहा। अगस्त के अमरीकी सोना वायदा में तकरीबन 2 फीसदी की तेजी रही। यह 23.2 डॉलर की बड़ी बढ़त के साथ 1311.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.21 डॉलर चढ़कर 17.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News