Big Layoffs: इस आईटी कंपनी ने 24,000 कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका! लटकी छंटनी की तलवार

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 11:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की प्रमुख चिप निर्माता कंपनी Intel ने इस साल अपने लगभग 24,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है, जो कि कंपनी की कुल वर्कफोर्स का लगभग एक-चौथाई हिस्सा है। यह निर्णय Intel द्वारा हाल ही में जारी की गई दूसरी तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट के दौरान सामने आया। कंपनी यह कदम अपने ऑपरेशन्स को अधिक कुशल और केंद्रित बनाने के उद्देश्य से उठा रही है।

कहां और कैसे पड़ेगा असर?

जर्मनी और पोलैंड में चल रहे बड़े फैक्ट्री प्रोजेक्ट्स को बंद कर दिया गया है, जिससे हजारों संभावित नई नौकरियां अब नहीं बनेंगी। 
कोस्टा रिका में ऑपरेशंस को बंद कर कार्य वियतनाम में शिफ्ट किया जाएगा, जिससे करीब 2,000 कर्मचारियों पर असर पड़ेगा। इनमें से कुछ को अन्य लोकेशंस पर स्थानांतरित किया जा सकता है।

"जो ज़रूरत है, वही बनाएंगे"

Intel के नए CEO लिप-बु टैन ने छंटनी की पुष्टि करते हुए कहा, “मैं इस विचार में विश्वास नहीं रखता कि पहले फैक्ट्री बनाओ और फिर ग्राहक का इंतज़ार करो। अब हम वही बनाएंगे जिसकी बाजार को जरूरत है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कंपनी अब “lean और focused” मॉडल पर काम करेगी।

पिछले कुछ वर्षों में Intel ने भारी निवेश कर कई फैक्ट्री प्रोजेक्ट्स शुरू किए थे लेकिन अपेक्षित बिक्री नहीं हो पाई। दूसरी तिमाही में कंपनी को $2.9 बिलियन का घाटा हुआ, जबकि रेवेन्यू $12.9 बिलियन रहा।

कुछ सेक्टर में हल्की राहत

डेटा सेंटर यूनिट में क्लाउड और सर्वर बिजनेस से थोड़ी ग्रोथ देखने को मिली।
पीसी चिप्स की डिमांड में गिरावट अब भी जारी है।

आगे की रणनीति

Intel अब 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में नए लैपटॉप चिप्स लॉन्च करेगी। CEO टैन ने घोषणा की है कि वे सभी प्रमुख चिप डिज़ाइनों की व्यक्तिगत समीक्षा करेंगे। साथ ही, कंपनी जल्द ही डेटा सेंटर यूनिट के लिए नया नेतृत्व और AI बिज़नेस के लिए नया रोडमैप पेश करेगी।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News