Insurance से जुड़ा हर काम होगा आसान, IRDAI ने लॉन्च किया ''बीमा सुगम'', जानें कब होगा लाइव
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 01:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बीमा नियामक IRDAI ने बहुप्रतीक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘बीमा सुगम’ के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस पोर्टल के जरिए ग्राहक लाइफ, स्वास्थ्य, मोटर समेत किसी भी बीमा पॉलिसी की खरीद, तुलना, रिन्यूअल और क्लेम सेटलमेंट कर सकेंगे।
इसका काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, पहला फेज इसी साल दिसंबर में लाइव किया जाएगा। पहले इसे अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जाना था लेकिन तकनीकी और नियामकीय तैयारियों के कारण देरी हुई। सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा ताकि सुरक्षा और सुचारु संचालन सुनिश्चित हो सके।
क्या है बीमा सुगम?
‘बीमा सुगम’ एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जो बीमा क्षेत्र से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स— ग्राहक, बीमा कंपनियां, इंटरमीडियरी और एजेंट्स—को एक साथ लाएगा। इसका मकसद है:
- बीमा खरीद और क्लेम प्रक्रिया को आसान बनाना
- पॉलिसियों में पारदर्शिता और भरोसा बढ़ाना
- पूरे इंश्योरेंस वैल्यू चेन में सहयोग को बढ़ावा देना
लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल और जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ने इस पहल को समर्थन दिया है। बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन के एमडी और सीईओ प्रसून सिकदर ने कहा, “बीमा सुगम जनता और इंडस्ट्री के लिए हमारा ऑथेंटिक गेटवे होगा।”