बीमा कंपनियों के कर्मचारियों को पेंशन योजना में शामिल होने का मिला एक और मौका

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 09:29 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के कर्मचारियों को पेंशन योजना में शामिल होने का एक और मौका देने का निर्णय लिया है। इस मौके का लाभ उन्हीं कर्मचारियों का मिलेगा, जो वर्ष 1995 या उससे पहले बीमा कंपनी से जुड़े। सरकारी बीमा कंपनियों में 12 जून 1995 को सेवानिवृत्ति लाभ के रुप में पेंशन योजना को शामिल किया गया था।

अप्रैल 1997 में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों जीआईसी, एनआईसीएल, ओआईसीएल, यूआईसीएल और एनआईएसीएल के उन कर्मचारियों को, जो 28 जून 1995 या उससे पहले इनसे जुड़े उन्हें पेंशन योजना में शामिल करने का एक और अवसर दिया गया।

 सरकार ने ऐसे कर्मचारियों को जो पेंशन योजना से उस वक्त नहीं जुड़े, उन्हें एक और अवसर देने का फैसला किया है। ये कर्मचारी प्रोविडेंट फंड के स्थान पर इस योजना से जुड़ सकते हैं। इस फैसले से 42,720 कर्मचारियों को लाभ मिलने का अनुमान है, जिनमें कार्यरत और सेवानिवृत्त दोनों तरह के कर्मचारी शामिल हैं। इनमें से एलआईसी के 24,595 कर्मचारी और 18,125 कर्मचारी पीएसजीआईसी के हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News