Q4 में Infosys का घटा मुनाफा, शेयरहोल्डर्स को देगी 13 हजार करोड़ रुपए

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 11:23 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 2.83 फीसदी घटकर 3603 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3708 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंफोसिस की आय 0.9 फीसदी घटकर 17,120 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 17,273 करोड़ रुपए रही थी।

आय मामूली घटी
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 0.7 फीसदी बढ़कर 256.9 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 255.1 करोड़ डॉलर रही थी। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2018 के लिए उम्मीद से कम गाइडेंस दिया है।

शेयरधारकों के लिए 13000 करोड़ रुपए का पे-आउट
इंफोसिस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2018 में शेयरधारकों के लिए कुल 13000 करो़ड़ रुपए (2 बिलियन डॉलर) देने का फैसला लिया है। शेयरधारकों तक यह राशि बायबैक और लाभांश (डिविडेंड) के जरिए पहुंचाए जाएगी। बोर्ड ने शेयरधारकों को 14.75 रुपए प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है।

रवि वैंकेटेसन को को-चेयरमैन नियुक्त किया
इंफोसिस ने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर रवि वैंकेटेसन को को-चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया है। कंपनी के सी.ई.ओ. विशाल सिक्का का तिमाही नतीजों पर कहना है कि अप्रत्याशित अनुपालन चुनौतियां और तिमाहियों के दौरान आने वाली अड़चनों के कारण हमारा कुल प्रदर्शन प्रभावित रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News