इंफोसिस CEO को मिलेगी 16.25 करोड़ रुपए सैलरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्ली: दिग्‍गज सॉफ्टवेयर कंपनी इन्‍फोसिस के नए सीर्इओ व मैनेजिंग डायरेक्‍टर सलिल एस पारेख का सालाना वेतन 16.25 करोड़ रुपए होगा। यह राशि इन्‍फोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्‍का के सालाना वेतन के मुकाबले आधे से भी कम है। यह जानकारी इन्‍फोसिस की स्‍वतंत्र बोर्ड मेंबर किरन मजूमदार शॉ ने दी। शॉ ने बताया कि पारेख की फिक्‍स्‍ड सैलरी 6.5 करोड़ रुपए होगी और वित्‍त वर्ष 2018-19 के आखिर में उन्‍हें 9.75 करोड़ रुपए का अतिरिक्‍त वेतन (वेरिएबल पे) भी मिलेगा। 

शॉ इन्‍फोसिस की नॉमिनेशन और रिमुनरेशन कमेटी (NRC) में शामिल हैं। शॉ ने यह भी बताया कि पारेख को 3.25 करोड़ रुपए की रिस्ट्रिक्‍टेड स्‍टॉक यूनिट्स (RSUs) भी हासिल होंगी। इसके अलावा पारेख 13 करोड़ रुपए की सालाना परफॉर्मेंस इक्विटी ग्रांट्स के भी हकदार होंगे। इन सभी को मिलाकर पारेख को सालाना पैकेज 32.5 करोड़ रुपए होगा।

बता दें कि इन्‍फोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्‍का को वित्‍त वर्ष 2016-17 में 42.86 करोड़ रुपए वेतन मिला था। हालांकि उनका सालाना पैकेज स्‍टॉक ऑप्‍शंस को मिलाकर 69.77 करोड़ रुपए था। इसके अलावा सालाना परफॉर्मेंस इक्विटी ग्रांट अलग से थी। पारेख का इन्‍फोसिस के सीईओ के तौर पर कार्यकाल 5 साल का है। पारेख को स्‍टॉक कंपंजेशन कार्यकाल के दौरान अलग-अलग समय पर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News