जमीनी स्तर पर भी कम हुई महंगाई, टमाटर 50 फीसदी सस्ता
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 01:53 PM (IST)
नई दिल्लीः खुदरा महंगाई के अप्रैल में गिरकर 4.7 फीसदी पर पहुंचने का असर जमीनी स्तर पर भी दिख रहा है। जरूरी वस्तुओं की कीमतों में भारी कमी आई है। टमाटर एक साल में 50 फीसदी सस्ता हुआ है, खाने वाले तेलों की कीमतें भी घटी हैं। गेहूं, चावल, आटा और दाल के दाम अभी भी ऊपर बने हुए हैं।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दो जून, 2023 को आलू की कीमत प्रति किलो 21.33 रुपए थी, जो एक साल पहले 24.12 रुपए थी। प्याज का दाम 23.81 से घटकर 22.34 रुपए, चाय की कीमत 284.21 से घटकर 275.61 रुपए और टमाटर की कीमत 52 रुपए किलो से कम होकर 25 रुपए किलो पर आ गई है।
आंकड़े बताते हैं कि जरूरी वस्तुओं में ज्यादातर के दाम एक साल में घटे हैं। हालांकि, इसी दौरान चावल का दाम 36.16 रुपए किलो से बढ़कर 39.49 रुपए किलो, गेहूं की कीमत 27.51 रुपए से बढ़कर 29.09 रुपए और आटा की कीमत 31.31 से बढ़कर 34.31 रुपए किलो पर पहुंच गई है। चना दाल का दाम 73.95 से बढ़कर 74.68 रुपए, उड़द दाल का दाम 105.09 से बढ़कर 110.58 रुपए किलो हो गया है। इसी तरह मूंगदाल की कीमत 102.80 रुपए से 109.16 रुपए, चीनी की कीमत 41.75 से बढ़कर 42.62 रुपए और मूंगफली तेल की कीमत 186 से बढ़कर 190 रुपए पर पहुंच गई है। हालांकि, मसूर दाल इसी दौरान 96.85 से घटकर 92.33 रुपए किलो पर आ गई है। यह कीमतें पूरे देश में औसत आधार पर हैं।
खुदरा महंगाई लगातार घट रही है और मार्च में यह गिरकर 5.66 फीसदी पर आ गई थी, जबकि फरवरी में 6.44 फीसदी पर थी। महंगाई घटने से आरबीआई ने रेपो दर में वृद्धि का सिलसिला भी रोक दिया है। जानकारों का मानना है कि आगे खुदरा महंगाई में और कमी आ सकती है, जिससे दरों में वृद्धि भी रुक जाएगी।