जून में औद्योगिक उत्पादन 7% बढ़ा

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 06:48 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) जून महीने में 7 प्रतिशत बढ़ा है। खनन, विनिर्माण और बिजली क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार मई महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े को ऊपर की ओर संशोधित कर 3.9 प्रतिशत कर दिया गया है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रही है।

औद्योगिक उत्पादन में 77.63 प्रतिशत का भारांश रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन जून में 6.9 प्रतिशत बढ़ा। एक साल पहले समान महीने में इस क्षेत्र का उत्पादन 0.7 प्रतिशत घटा था। समीक्षाधीन महीने में बिजली क्षेत्र का उत्पादन 8.5 प्रतिशत बढ़ा। जून, 2017 में इस क्षेत्र का उत्पादन 2.1 प्रतिशत बढ़ा था। इसी तरह खनन क्षेत्र का उत्पादन 6.6 प्रतिशत बढ़ा। जून, 2017 में इस क्षेत्र का उत्पादन 0.1 प्रतिशत बढ़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News