इंडसइंड बैंक ने किया भारत फाइनेंशियल के अधिग्रहण का एलान

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडसइंड बैंक ने भारत फाइनेंशियल के अधिग्रहण का एलान किया है। इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने भारत फाइनेंशियल के मर्जर को मंजूरी दी है। इंडसइंड बैंक, भारत फाइनेंशियल का अधिग्रहण कर खुद में विलय करेगा। इस डील के लिए आर.बी.आई., सेबी और सी.सी.आई. की मंजूरी जरूरी होगी। 

इंडसइंड बैंक और भारत फाइनेंशियल के बीच ये डील 15 महीने में पूरी होगी। साथ ही इस डील के लिए स्वैप रेश्यो भी तय किया गया है। इस डील के स्वैप रेश्यो के तहत भारत फाइनेंशियल के 1000 शेयरों पर इंडसइंड बैंक के 639 शेयर दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News