नए साल में Indigo ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, कम किराए पर करें हवाई सफर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में सस्ता हवाई सफर कराने वाली कंपनी इंडिगो ने यात्रियों के लिए सस्ते हवाई सफर का ऑफर पेश किया है। दरअसल कंपनी ने 20 करोड़ यात्रियों को हवाई सेवा देने का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली से जयपुर के लिए सिर्फ 999 रुपए में हवाई सेवा दी जा रही है।
 

दिल्ली-जयपुर पर लागू होगा यह किराया
अगर आप गुवाहाटी से बागडोगरा के बीच सफर करते हैं तो फिर 1005 रुपए का टिकट मिलेगा। चेन्नई से कोयंब्टूर के लिए 1095 रुपए, जम्मू से श्रीनगर के लिए 1112 रुपए, इंफाल-गुवाहाटी 1212 रुपए, भुवनेश्वर-कोलकाता 1299 रुपए है और चेन्नई से बंगलूरू के लिए 1120 रुपए में टिकट मिलेगा। गोवा तक का सफर मात्र 1300 रुपए में कर सकते हैं। बंगलूरू से गोवा की यात्रा करने पर 1300 रुपए खर्च करने होंगे। इंडिगो फिलहाल अपनी एटीआर सर्विस की शुरुआत दक्षिण के शहरों से करेगा। इसके लिए कंपनी ने 50 एटीआर एयरक्राफ्ट की फ्लीट तैयार की है। जिन शहरों में यह सर्विस दी जाएगी उनमें हैदराबाद, चेन्नई, बंगलूरू, मंगलौर, मदूरै, नागपुर, तिरुपति और राजामुंदरै शामिल हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News