एक माह में दूसरी बार फेल हुआ इंडिगो का सर्वर, कंपनी ने जारी की एडवायजरी

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 05:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः विमानन कंपनी इंडिगो का सर्वर एक बार फिर से फेल हो गया है। यह एक माह में दूसरी बार है जब पूरे नेटवर्क पर इसका असर पड़ा है। कंपनी ने यात्रियों के लिए एक एडवायजरी भी जारी कर दी है। एयरलाइन ने कहा है कि दिक्कत को दूर करने की कोशिश कर रही है। दोपहर बाद सर्वर फेल होने से हवाई अड्डों के चेक इन काउंटर पर भीड़ बढ़ सकती है। इससे बचने के लिए फेसबुक या ट्विटर पर संपर्क कर सकते हैं।

PunjabKesari

पहले ए320 नियो इंजन में आई थी खराबी
हाल ही में इंडिगो के ए320 नियो इंजन में भी खराबी देखने को मिली था, जिसकी वजह से विमान नियामक डीजीसीए ने विमान को खड़ा करने का आदेश जारी कर दिया था। एक हफ्ते में यह चौथा ऐसा मामला था, जब कंपनी के विमानों के इंजन ने हवा में जाकर काम करना बंद कर दिया था।

PunjabKesari

विमान की खराबी सही होने तक उसे खड़ा रहने का आदेश जारी किया गया है। 24 से लेकर के 26 अक्तूबर के बीच तीन विमानों में यह शिकायत आई है। 

PunjabKesari

DGCA दे चुका है इंजन बदलने का आदेश
अक्तूबर अंत में डीजीसीए ने गो एयर और इंडिगो को आदेश देते हुए कहा था कि वो अगले 15 दिनों के अंदर सभी ए320 नियो विमानों में से पीएंडडब्ल्यू इंजन को हटा दे। 48 फीसदी शेयर के साथ इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News