इंडिगो का मुनाफा 56 फीसदी बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 56.40 प्रतिशत बढ़कर 762.03 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 4,87.26 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

कंपनी के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गयी। आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 5,158.43 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,449.79 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस प्रकार इसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। परिचालन से प्राप्त आय 23.90 प्रतिशत बढ़कर 6,177.88 करोड़ रुपए पर और अन्य आय 58.2 प्रतिशत बढ़कर 271.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।  कंपनी अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने परिणामों पर टिप्पणी करते हुये कहा, तिमाही के दौरान 7.6 अरब रुपये के शुद्ध लाभ की घोषणा करते हुए मुझे प्रसन्नता है।  

आलोच्य तिमाही में कंपनी का व्यय भी बढ़ा है। कुल व्यय 18 फीसदी बढ़कर 5,378.19 करोड़ रुपए पर हो गया। विमान ईंधन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर इस मद में उसका खर्च 20.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,016.01 करोड़ रुपए पर पहुँच गया।  कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बेहतर राजस्व प्रबंधन के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News